उत्तराखंड
मालिकाना हक दिलाने के लिए मशाल जुलूस निकाला गया।
Newsupdatebharat/ Report Rahul Singh Darmwal
Haldwani – कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के नेतृत्व में जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा क्षेत्र के लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए और जागरूक करने को लिए मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
मशाल जुलूस का शुभारंभ जेडीएम स्कूल के पास से किया गया। इस दौरान जुलूस मित्रपुरम, पर्वतीय मोहल्ला तथा कुमाऊँ कालोनी क्षेत्र में निकला।
मशाल जुलूस का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जवाहर ज्योति दमुआढुंगा की जनता को जमीन के मालिकाना हक से वंचित कर दिया है।
इस भाजपा सरकार ने 13 मई 2020 को लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए अधिसूचना जारी कर यहां की जनता का मालिकाना अधिकार के हक को छीन लिया है। जबकि इससे पहले 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने जवाहर ज्योति दमुआढुंगा को जमीन का मालिकाना हक दिलाने का आदेश जारी कर दिया था।
इसके लिए बाकायदा 20 दिसम्बर 2016 को अधिसूचना जारी कर सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रियाएं संपादित करने के आदेश दिए थे।
जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने उस आदेश को रद्द करने का काम किया है। इससे क्षेत्र की जनता बेहद मायूस है।
इस दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि जब तक उन्हें मालिकाना हक नहीं मिल जाता तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
मसाल जुलूस में पूर्व प्रधान महेशानंद, पूर्व प्रधान महेशानंद, मुकुल बल्यूटिया , जीवन चंद तिवारी,राहुल आर्य, भुवन तिवारी, रिशु आर्य, विनोद आर्य, अजय कुमार, सीमा मेहता, त्रिलोक कठायत, विशाल भोजक, शैलेंद्र दानू, जगदीश भारती, गणेश राम आगरी,शुभम आर्य, पंकज कुमार आर्य, संतोष कुमार, प्रकाश पांडे, गणेश भंडारी, दीपक पाण्डे, विशन मौर्य, प्रेमपाल मौर्य, कमलेश मौर्य, अशोक मौर्य, दीपक मौर्य, देवकी मौर्य, लक्ष्मी मौर्य, सपना मौर्य, दुर्गा मौर्य, राजकुमारी मौर्य, पुष्पा मौर्य, अशोक मौर्य, चंद्रपाल मौर्य आदि मौजूद रहे।