उत्तराखंड
बॉर्डर पर होगी पुलिस की पैनी नजर, कावड़ यात्रा पर रोक।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Managlaur/ Report Rahul Saini
मंगलौर – उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड़ मेले पर रोक लगा दी है। जिससे उत्तराखंड और अन्य राज्यों में कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके। कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। प्रशाशन के लिए यह भी चुनौती बनी हुई है कि किस प्रकार कावड़ियों को उत्तराखंड आने से रोका जाए।
कावड़ियों को उत्तराखंड में प्रवेश करने कैसे रोका जाए इस पर रणनीति बनाने के लिए कोतवाली मंगलौर में एसपीओ के साथ पुलिस प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में बॉर्डर पर यदि कावड़िये आएंगे तो उन्हें कैसे किन किन तरीक़ों से बॉर्डर पर ही रोका जा सकता है। इस विषय पर विचार विमर्श किया गया।
कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी। साथ ही एसपीओ भी तैनात किए जाएंगे। यदि इन सबके बाद भी कोई कावड़िया उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें क्वॉरेंटाइन भी किया जाएगा।