उत्तराखंड
नदी में पिता-पुत्र को फोटो लेना पड़ा भारी।
Newsupdatebharat/ Report News Sources
Almora – उत्तराखंड में मानसून में बारिश के चलते नदी नाले उफान पर होती हैं। नदी नालों का कोई भरोसा नहीं होता है कि कब उनमें पानी एकाएक बढ़ जाए। इसलिए बरसात के मौसम में नदी नालों से दूर रहने की हिदायत बार बार दी जाती है। ऐसा ही एक हादसा अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के मरचूला में हुआ। जहां मुरादाबाद से पहाड़ों की वादियों में घूमने आए पिता-पुत्र को नदी में फोटो लेना भारी पड़ गया। रामगंगा नदी को देखकर फोटो लेने नदी में उतर गये थे। तभी नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया और पिता-पुत्र दोनों ही पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई है