हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण की रफ्तार दोनों लहरों से काफी अधिक तेज है। करोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वैरिएंट अब हर जगह अपने पैर पसारने लगा है। नैनीताल जिले में लगातार कोरोना का विस्फोट हो रहा है। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट और एसपी सिटी के साथ साथ 220 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं मौजूदा समय में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 10 कोरोना मरीज भर्ती हैं।
जिले में बीते दिनों एसएसपी पंकज भट्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए। और अब एसपी सिटी हरबंस सिंह और कोतवाल हरेंद्र चौधरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इतना ही नहीं इनके अलावा 8 पुलिसकर्मी भी कोरोना के संक्रमित मिले हैं। अब इन कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग की जानी है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियां कर रहा है। आपको बता दें कि इस बार नए वैरिएंट के चलते कोरोना पीड़ित व्यक्ति में ज्यादा लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।
वहीं हल्की सर्दी जुकाम होने पर एसपी सिटी और कोतवाल ने जब अपना टेस्ट कराया था। जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल सभी आइसोलेट में है। बता दें कि एक दिन पूर्व ही एसपी सिटी डीआईजी डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे।
वही आपको बता दें कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी थी। फिलहाल वे अपने दिल्ली स्थित आवास में है।