उत्तराखंड
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट। पूर्वानुमान के अनुसार 16 से 18 दिसंबर तक हो सकती है बारिश और बर्फबारी।
Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report News Desk
उत्तराखंड – उत्तराखंड में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16 से 18 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा और पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है। वहीं 16 दिसंबर को गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं जताई गई है। इसके अलावा 25000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाके में बर्फ गिरने के संभावना हैं।
इसके अलावा 17 दिसंबर को पहाड़ के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है, जबकि 18 को पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में मौसम का सबसे ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव रहने की संभावनाएं जताई गई है।