Connect with us

अल्मोड़ा

सोशल मीडिया पर दौड़ते प्रदीप मेहरा का वीडियो वायरल होने के बाद पिता से मिलने पहुंचा जिला प्रशासन।

Newsupdatebharat Uttarakhand Almora Report News Desk
उत्तराखंड  – सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें सड़क पर दौड़ते हुए 19 साल के प्रदीप ने पूरे देश में धमाल मचा दिया। सोशल मीडिया पर प्रदीप का वीडियो इस कदर शेयर किया गया कि देश ही क्या विदेश से भी लोग प्रदीप के जज्बे को सलाम करने लगे हैं। साथ ही अब चारों तरफ लोग उसके जज्बे को सलाम करने के साथ ही उत्तराखंड को भी याद कर रहे हैं।
 कहते कि उत्तराखंड से मेहनती ईमानदार और युवाओं की लगन को हमेशा याद किया जाता है इसी वजह से एक बार फिर से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ क्षेत्र चौखुटिया के रहने वाले प्रदीप नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्य करते हुए अपनी नौकरी से रात को दौड़ कर अपने रूम तक पहुंचते हैं प्रदीप के संघर्ष को देखते हुए लोगों ने उसे फेसबुक के जरिए उत्तराखंड के हीरो के ताज से नवाज दिया है ।
नोएडा की सड़कों पर दौड़ते अल्मोड़ा के प्रदीप का नाम आज हर जुबां पर है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रदीप सुर्खियों में बना हुआ है और लोग प्रदीप के संघर्ष को सलाम कर रहे हैं। प्रदीप ने वीडियो में अपने संघर्ष की जो बातें सांझा की है, वाकई में वह काबिले तारीफ है और आज हर युवा को प्रदीप से प्रेरणा लेनी चाहिए। पहाड़ के इस युवा का वीडियो वायरल होने के बाद आज अल्मोड़ा प्रशासन की टीम भी प्रदीप के गांव पहुंची। जहां उन्होंने प्रदीप के पिता से मुलाकात की।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया ब्लाक के ढनाड़ गांव निवासी 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा बेहद गरीब परिवार से है। गरीबी का आलम यह था कि 12वीं के बाद प्रदीप के माता-पिता उसे आगे पढ़ा नहीं पाए और वह नोएडा में एक निजी कंपनी में काम कर अपने सपनो को पूरा करने के लिए जुट गया। प्रदीप ने राजकीय इंटर कालेज तड़ागताल से 12वीं उत्तीर्ण की। बीते वर्ष निजी कंपनी में नौकरी के लिए नोएडा रवाना हो गया।
वहां उसका बड़ा भाई पंकज मेहरा पहले से ही एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। दोनों साथ में नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करने लगे। प्रदीप के पिता त्रिलोक सिंह मेहरा धनाड़ गांव में ही रहते हैं। वह काफी निर्धन है। पैतृक आवास आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहां अब कोई नहीं रहता। वर्तमान में वह इंदिरा आवास से बने एक मकान में रहते हैं। प्रदीप की मां बीना मेहरा बीते दो साल से बीमार है। एक साल पहले वह दिल्ली के नागलोई में अपनी बहन के वहां आ गई थी। जहां रहकर वह अपना इलाज करा रही हैं।
त्रिलोक सिंह को उनके बेटे प्रदीप का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने की जानकारी उनके आस पास के लोगों ने दी। इस खबर को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि उनके बच्चों का भला हो। वह कुछ बन जाएं, यही वह चाहते हैं।
जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार चौखुटिया हेमंत मेहरा व राजस्व उपनिरीक्षक शेखर आर्य आज प्रदीप के गांव ढनाड़ पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदीप के पिता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना।
 तहसीलदार हेमंत मेहरा ने बताया कि प्रदीप के घर में बिजली, पानी सभी तरह की व्यवस्था है। उनकी माँ बीमार है जिनका इलाज चल रहा है। इसलिए प्रदीप के परिवार को आर्थिक मदद की दरकार है। उन्होंने बताया कि प्रदीप के पिता त्रिलोक सिंह मेहरा से इस संबंध में अर्जी ले ली गई है और साथ ही उच्चाधिकारियों को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page