उत्तराखंड
धामी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर “एक साल नई मिसाल” के अन्तर्गत ‘जन सेवा’ थीम पर होगा कार्यक्रमों का आयोजन बनी रूप रेखा।
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘जन सेवा’ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा और इनकी समुचित तैयारी के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 23 मार्च, 2023 को राज्य के जिला मुख्यालयों में ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा’ थीम पर बहुद्देशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य कार्यकम जिला देहरादून में आयोजित किया जायेगा समस्त जिलों के जिला मुख्यालयों में भी दिनांक 23 मार्च, 2023 को ‘एक साल नई मिसाल के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें विकास पुस्तिका का विमोचन, बहुद्देशीय शिविर तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्बन्धित जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा की जायेगी। जिन जिलों में कतिपय कारणों से प्रभारी मंत्री जी की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है, वहां कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसदगण द्वारा की जायेगी।