Connect with us

उत्तराखंड

पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्याकांड का खुलासा, पैसो के लिए कर दी ममता की हत्या।

हल्द्वानी : पुलिस की पत्नी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिवस एक बालक उम्र लगभग 17 वर्ष द्वारा थाना मुखानी में आकर सूचना दी गयी कि उसके घर का लॉकर टूटा हुआ है तथा उसकी माँ कहीं दिखाई नहीं दे रही है । उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा तत्काल थाने से म.उनि बबीता मेहरा मय पुलिस बल को सूचनाकर्ता बालक के घर रवाना किया गया। थोड़ी ही देर में उस बालक की माँ की हत्या होने की सूचना मिलने पर रमेश सिंह बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, हरबंस सिंह एस० पी० सिटी हल्द्वानी, डॉ० जगदीश चन्द्र एस०पी० अपराध / यातायात नैनीताल तथा डॉग स्क्वॉड एवं फोरेन्सिक टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गये। इसके बाद पंकज भट्ट, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक नैनीताल भी स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे।
 घटनास्थल पर मौजूद फोरेन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से अध्ययन कर घटना के साक्ष्यों को एकत्रित किया गया। एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा घटना स्थल का अवलोकन कर अधीनस्थ अधिकारियों तथा थानाध्यक्ष मुखानी को घटना का तत्काल अनावरण करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिये गये, पुलिस कार्रवाई मुखानी क्षेत्र में आरक्षी की पत्नी की हुई हत्या के सम्बन्ध में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा घटना का स्वतः संज्ञान लेते पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को घटना का तत्काल अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये साथ ही नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल को भी अभियोग में की जा रही पुलिस कार्रवाई की समय – समय पर अध्यावधिक स्थिति ज्ञात करने हेतु निर्देशित किया गया।
 थाना मुखानी में वादी शंकरसिंह बिष्ट पुत्र स्व ० मोहन सिंह बिष्ट स्थाई निवासी इमल धड़ा कालिका कॉलोनी गली नं०- 06 लोहरियासाल तल्ला थाना मुखानी जिला नैनीताल की तहरीर के आधार प तत्काल दिनांक 04/11/2022 को थाना मुखानी में मु ० एफआईआर नं०- 270/2022 धारा 302/394 भार्दा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम का गठन- एसएसपी नैनीताल द्वारा हत्या का खुलासा करने के लिये एसपी क्राईम नैनीताल एएसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा सीओ हल्द्वानी/ सीओ ऑपरेशन्स नैनीताल के नेतृत्व में अभियुक्तों व तलाश, सुरागरसी- पतारसी, संदिग्धों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने तथा विवेचनात्मक कार्रवाई व आरोपियों की गिरफ्तारी, लूटे गये नगदी, आभूषण व आलाकत्ल की बरामदगी हेतु निम्न टीमें गठित की गई।
आरोपी मौ ० अशरफ उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल नवी निवासी- 88 सुनेरी , वार्ड नं 0 – 15 किच्छा उधमसिंह नगर हाल निवासी नई बस्ती किच्छा उधमसिंह नगर उम्र- 39 वर्ष को संदिग्धों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन, सुसंगत तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा वार्ड नं0-11, नई बस्ती नूरी मस्जिद के पास किच्छा, उ०सि० नगर से गिरफ्तार कर किया गया। माल बरामदगी आलाकत्ल- एक हथोडा जिसमें खून के धब्बे हैं। अभियुक्त के कपडे – जीन्स व कमीज जिसमें खून लगा हुआ है तथा जूते,  घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्प्लैण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नं०- UK06C8462 तथा हैलमेट, लूट का माल – 01 जोडी कान के झुमके, लॉकेट, 01 सोने का गलोबन्द, 01 सोने का मंगलसूत्र व 03 हजार रूपये नकदी बरामद किये गये ।
आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि लगभग ढेड से 02 वर्ष उसने आरक्षी शंकर सिंह बिष्ट के घर पर ग्रिल का काम किया था । उसे मालूम था कि उसकी पत्नी भी अकेले ही घर रहती है । उसे पता था कि उसे देखकर वादी की पत्नी उसे अपने घर में आने देगी । वह कर्जे में डूबने के कारण पैसे के लिये वादी के घर में लूट की योजना बनाकर अपनी मोटर साईकिल की पहचान बदलकर व नम्बर प्लेट मे बांध कर अपने जेब में एक हथोडा लेकर गया । लूट करने के लिये उसके द्वारा वादी की पत्नी से अन्य जगह ग्रिल के लिये ग्रिल की फोटो खीचने व पानी पीने का बहाना बनाकर अपने जेब में रखे हथोडे से मृतका महिला के सि से हथोड़े से लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गया।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page