Connect with us

दिल्ली

जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन शनिवार (9 सितंबर) को नई दिल्ली जी-20 साझा घोषणापत्र को दी गई मंजूरी।

 

दिल्ली –  जी-20 शिखर सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा है। दुनिया की 80-85% इकोनॉमी के सहभागी 20 देशों के नेता G20 शिखर सम्मेलन के लिए इस समय देश की राजधानी दिल्‍ली में मौजूद हैं। आज इस समिट का पहला दिन है और नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में बेहद जरूरी वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए ग्‍लोबल लीडर्स शामिल हुए हैं।

शिखर सम्मेलन के पहले दिन (दो बेहद अहम सत्र निर्धारित किए गए। जिसमें पहला सत्र ‘वन अर्थ’ और लंच के बाद दूसरा सत्र ‘वन फैमिली’ रखा गया।

जी-20 सम्मेलन के पहले दिन शनिवार (9 सितंबर) को नई दिल्ली जी-20 साझा घोषणापत्र को मंजूरी दी गई समिट के दूसरे सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में घोषणा करते हुए हुए जी-20 शेरपाओं, मंत्रियों और सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी-20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए। मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं.”

 

 

इस दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के शुभारंभ की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में कहा कि हम वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन बना रहे हैं और भारत आप सभी को इस पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। भारत ने पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक ले जाने के लिए वैश्विक स्तर पर पहल का प्रस्ताव दिया है।

 

 

उन्होंने कहा कि भारत ने ‘पर्यावरण और जलवायु अवलोकन के लिए जी-20 उपग्रह मिशन’ शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। मेरा प्रस्ताव है कि जी-20 देश ‘ग्रीन क्रेडिट पहल’ पर काम करना शुरू करें। विकसित देश इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Continue Reading

More in दिल्ली

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page