उत्तराखंड
मुख्यमंत्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे, बद्रीनारायण की पूजा करने के बाद बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Badrinath Report News Desk
बद्रीनाथ – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। वहां पहुंच कर मुख्यमंत्री ने भगवान बद्रीनारायण की विशेष पूजा अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पूजा अर्चना कराई।
बद्रीनारायण की पूजा के बाद उन्होंने बद्रीनाथ धाम में आए तीर्थयात्रियों से बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य चल रहा है। इसके लिए 250 करोड़ की धनराशि भी प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।