उत्तराखंड
केंद्र ने राज्य को दिया 1036.23 करोड़ का बड़ा तोहफा, सीएम धामी ने किया आभार व्यक्त।
उत्तराखंड राज्य के लिए अच्छी खबर है कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 1000 करोड़ का तोहफा दिया है। दरअसल केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 के इस पर भनियावाला ऋषिकेश रोड को फोरलेन बनाने के लिए तथा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बरेली और पीलीभीत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 74 को बरेली सितारगंज पैकेज वन के सुधार एवं उन्नयन कार्य के लिए 1036.23 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।
https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1623151805839593472?t=FNlqnNaHZocb-dB5ikiGZw&s=19
https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1623151810465927168?t=RqImHNOYxpDRm-CY1JJeIg&s=19
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं श्री नितिन गडकरी जी की कुशल कार्यक्षमता से कनेक्टिविटी के क्षेत्र में उत्तराखण्ड नए आयाम स्थापित कर रहा है।
https://twitter.com/ukcmo/status/1623257654360707073?t=E0tyoHyxeYfWuDSiv5_jxA&s=19