उत्तराखंड
ukd दल के प्रत्याशी रमेश थलाल ने धारचूला से किया नामांकन।
Newsupdatebharat Uttarakhand Dhalchula Report Majoj chand
धारचूला : पिथौरागढ़ जिले की धारचूला विधानसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल ने ठोकी ताल, पार्टी के प्रत्याशी रमेश थलाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया, विधानसभा चुनावों में सीमांत क्षेत्र धारचूला सीट में उत्तराखंड क्रांति दल ने युवा रमेश पर भरोसा जताया । अब देखना होगा की उत्तराखंड क्रांति दल चुनाव पर कितने वोट जुटा पाती है।
सीधे तौर पर एक राज्य आन्दोलन कारी पर पार्टी ने दांव खेला है, तो वहीं देखना होगा की भाजपा और कांग्रेस को रोकने में कितनी सफल होती है या एक नया रिकार्ड बनाती है। सीमांत क्षेत्र नेपाल चीन सीमा पर चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। रमेश थलाल ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नामांकन फार्म भरा और अपनी जीत के प्रति दावा किया है और भाजपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जनता को लूटने का काम किया है, और सपनों के उत्तराखंड के लिए जनता से वोट मागा है ।