उत्तराखंड
गुलदार का आतंक, घात लगाकर पुरोहित को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में फैली सनसनी ।
न्यूज़ डेस्क // प्रदेश में वन्यजीव और मानव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, इन घटनाओं में अब तक कई लोग अपनी जान से हाथ धो चुके है ताज़ा मामला रानीखेत के गांव टानारैली क्षेत्र से सामने आया है जहाँ गुलदार ने घात लगाकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव टानारैली के निवासी रमेश चंद्र उर्फ रघुवर दत्त पुत्र हीरा बल्लभ उम्र 60 वर्ष पुरोहित के साथ-साथ गांव की शादियों में खाना भी बनाने का काम करते थे रविवार की शाम को वह अपने गांव से चमड़खान बाजार गए थे। देर रात वापसी के दौरान घर से थोड़ी ही दूरी पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया।
गुलदार के हमले में चीख-पुकार की आवाज सुन आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े जहां रघुवर खून से सने हुए और मृत पड़े हुए थे। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई लोगों में गुलदार के हमले की खबर के बाद दहशत व्याप्त हो गया वहीं घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेते ही आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया है फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ ।