Connect with us

उत्तराखंड

जौलजीबी मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुभारंभ किया गया।

Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk
पिथौरागढ़- काली व गोरी नदी के संगम पर स्थित जौलजीबी में प्रसिद्ध ऐतिहासिक, पारंम्परिक एवं व्यापारिक जौलजीबी मेले का रविवार को प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जौलजेबी मेला हमारी सास्कृतिक धरोहर है और यह मेले धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देते हैं। साथ ही यह मेला भारत व नेपाल के मैत्री संबंधों को एक करने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा विगत 4 महीनों में  प्रदेश के हित में 400 से अधिक फैसले लिए हैं इन सभी फैसलों का शासनादेश भी जारी किया गया है इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जो भी घोषणाएं की गई हैं, उन्हें धरातल पर उतारा भी है। साथ ही कहा की भविष्य में भी उनके द्वारा प्रदेश के हित में अनेक फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किये जाने हेतु महिला समूहों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान हेतु 3 से 5 लाख तक का ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर दिया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप आज ये महिला समूह अन्य को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपदा राहत राशि कम है,यह वह मानते हैं इस हेतु आपदा राहत के सभी मानकों में धनराशि बढ़ाए जाने हेतु भी भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। राज्य स्तर पर पूर्व में आपदा के दौरान घर पर पानी आ जाने व आंशिक नुकशान पर जो 3800 रुपये दिए जाते थे  अब उसे बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है तथा भवन क्षति की धनराशि भी 1 लाख 1900 से बढ़ाकर अब 1 लाख 50 हजार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष आने वाली आपदाओं की रोकथाम हेतु राज्य में एक आपदा अनुसंधान संस्थान खोले जाने हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
   इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न घोषणाएं की गई जिसमें, चामी से मेतली तक मोटर मार्ग का निर्माण, जौलजीबी में स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण,जौलजीबी से वनराजि जनजाति बस्ती गानागांव- पचकाना -ढुंगातोली तक सड़क का निर्माण, मवानी-दवानी से मणिधामी मोटर मार्ग निर्माण बसन्तकोट से मुन्नगरधार-उछति-लिलम तक मोटर मार्ग का निर्माण, सिंमगड नदी के दाई ओर स्थित घटन(नाचनी) बाढ़ सुरक्षा हेतु तटबंध निर्माण की घोषणा, मुनस्यारी बरार गाड़ के बाई ओर खेत भराड़ गांव में बाढ़ सुरक्षा हेतु तटबंध निर्माण,एलोपैथिक चिकित्सालय तेजम का उच्चीकरण, मल्लधार से मडलकिया तक मोटर मार्ग का निर्माण, बलमरा से बसोरा-सल्याडी मोटर मार्ग का निर्माण, नोला पब्लिक स्कूल जुम्मा को अनुदान सूची में सामिल किए जाने,जौलजीबी में बुनकर भवन का निर्माण, एलोपैथिक चिकित्सालय बरम हेतु कार्यवाही की जाएगी, स्थानीय लोगों की सहमति पर मुनस्यारी को नगर पंचायत बनाया जाएगा,ग्राम पंचायत पांगला के स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने हेतु कार्यवाही किए जाने के साथ ही जौलजीबी मेले के आयोजन हेतु 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page