उत्तराखंड
कांग्रेस विधायक सहित 80 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानिए था मामला
Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk
पिथौरागढ़ – उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है, जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने का प्रावधान है, वहीं उत्तराखंड में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले लगातार आ रहे हैं, अब पिथौरागढ़ से भी आचार संहिता का उल्लंघन करने का एक नया मामला सामने आया है जहां धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी सहित 80 कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को विधायक हरीश धामी ने 22 गांव के कार्यकर्ताओं के साथ मुनस्यारी में एक बैठक आयोजित की थी, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने इस मामले की जांच कराई जांच सही पाए जाने पर विधायक हरीश धामी सहित 80 लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पिथौरागढ़ जिले में यह तीसरा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। इससे पहले डीडीहाट में और थल क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।