Connect with us

उत्तराखंड

दिल्ली में 17000 से ज्यादा नए केस।  वीकेंड कर्फ्यू लागू।

 

Newsupdatebharat Uttarakhand Delhi News Desk 

दिल्ली –  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 17,335 केस मिले हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.73% हो गई है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

किसी को ट्रेन, बस या फ्लाइट की पकड़नी है तो पास में वैध टिकट के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या फिर एयरपोर्ट जाने की इजाजत होगी। इसके साथ ही किसी अन्य जरूरी काम से घर से बाहर निकलते से पहले अपने साथ वैलिड आईडी कार्ड के साथ प्रशासनिक अधिकारी को वैलिड रीजन बताना भी जरूरी होगा।

विदेशी राजनयिकों के कार्यालयों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों, सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल सेवाओं से जुड़े स्टाफ, जैसे- डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक, फार्मेसियों, फार्मास्युटिकल कंपनियां, मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को वैलिड आईडी और मीडियाकर्मियों को वैलिड प्रेस आईडी कार्ड के साथ आने-जाने की इजाजत मिलेगी। कर्फ्यू के दौरान गर्भवती महिला और मरीजों को डॉक्टर की पर्ची दिखाने पर यात्रा की अनुमित होगी।

कोरोना अपडेट्स

  1. कोरोना की बूस्टर डोज के लिए शनिवार शाम से स्लॉट बुकिंग होगी शुरू होगी। 10 जनवरी से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को तीसरी डोज लगनी है। इसके लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। दो डोज लगवा चुके लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जा कर तीसरी डोज लगवा सकते हैं।
  2. उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी तक सभी राजनीतिक रैलियों और विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। 16 जनवरी तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी सेंटर्स को भी बंद करने का आदेश दिया गया है।
  3. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर को 10 से 31 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।
  4. दिल्ली में कोरोना केस बढ़ रहे हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) 10 जनवरी को व्यवस्थाओं को लेकर एक मीटिंग करेगा।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page