उत्तराखंड
गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर पुलिस हुई अलर्ट, शुरूकी स्पेशल चेकिंग।
गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कुमाऊं की सीमाओं पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है । पिथौरागढ़ और चंपावत से सटे नेपाल बॉर्डर के पास एसएसबी भी मुस्तैद है।
आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अलर्ट जारी कर जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं। वही बॉर्डर से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर SSB के साथ मिलकर उत्तराखंड पुलिस वाहनों की आवाजाही पर नजर बनाए हुए हैं।
वही मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के जवान सभी टीमों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पुलिस सभी तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के चलते मार्ग बंद होने की स्थिति में उसे जल्द से जल्द खोलने के लिए सभी को अलर्ट में रहने के लिए कहा गया है।