पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर से विधायक सरकार के खिलाफ उपवास पर ,क्या है क्षेत्र के लिए सरकार से मांग

रिर्पोट- राहुल सिंह दरम्वाल /
जागेश्वर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा शासन- प्रशासन को पूर्व में दी गई चेतावनी के अनुसार लमगड़ा तहसील एवं महाविद्यालय भवन निर्माण को स्वीकृति देने को शासन और सरकार से मांग की गई थी 24 घंटे का उपवास पर आज विधायक कुंजवाल ने लमगडा के रामलीला मैदान में बैठ थे 24 घंटे के उपवास में बैठे कुंजवाल ने कहा कि उनके द्वारा एक महीने पहले पूर्व इस सरकार को ज्ञापन भेजा गया था जिसमें बताया गया था लंगड़ा में महाविद्यालय वह तहसील भवन निर्माण को स्वीकृति देने की मांग की गई थी साथ ही मांग पूरी ना होने पर ऐसी स्थिति में उपवास की चेतावनी भी दी गई थी ।

बीजेपी की संवेदनशील सरकार ने निर्माण कार्य की स्वीकृति तो दूर भवन निर्माण की मांग का जवाब तक देना उचित नहीं समझा इस दौरान कुंजवाल के साथ उपस्थित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक कुंजवाल के समर्थन में बैठे रहे वही कुंजवाल ने कहा की डबल इंजन की सरकार लाखों करोड़ों की योजनाओं की सौगात सिर्फ हवा हवाई दे रहे हैं जमीनी स्तर पर डबल इंजन नहीं दिख रहा है और ना ही कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में कोई विकास कार्य देखने को मिल रहा है ।