उत्तराखंड
लापरवाही करने पर कोटद्वार के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को निलंबित
देहरादून– किसानों को जैविक खाद वितरण में लापरवाही बरतने पर कोटद्वार के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर शासन ने निलंबन की कारवाई की है। साथ ही कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को मामले की जांच सौंपी गई है।
पौड़ी जिले के द्वारीखाल विकासखंड में किसानों के लिए नमामि गंगे योजना के जैविक खाद पहुंची थी इस खाद को किसानों तक पहुंचाने के बजाय सड़क किनारे चट्टा लगाकर छोड़ दिया गया। जिसपर मंत्री गणेश जोशी ने संज्ञान लिया और महानिदेशक को लापरवाही पर अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए।
साथ ही महानिदेशक को मामले को जांच सौंपी है। शासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद भट्ट को निलंबित करने के आदेश जारी किए है।