Connect with us

उत्तराखंड

त्यौहार के मद्देनजर 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक नैनीताल, रामनगर और हल्द्वानी का नया ट्रैफिक रूट रहेगा, देखिए ट्रैफिक प्लॉन

संचालित किया जायेगा।
🔷️ मंगलपडाव के दोनों ऑटो स्टैण्ड, विक्रम, मैजिक, लक्ष्मी शिशु मन्दिर से आगे रोड के बायी ओर खड़े रहेंगे व वहीं से संचालित किये जायेंगे।
कोई भी तिपहिया वाहन रोडवेज स्टेशन के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। तिपहिया वाहन मंगलपडाव से ला0नं0 1 ताज चौराहा, तिकोनिया से काठगोदाम अथवा नैनीताल तिराहे से स्टे0 रोड, नबावी रोड आदि को जायेंगे। समस्त तिपहिया वाहनों का चौकी मंगलपडाव से मंगलपडाव तिराहे की ओर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
3- रामनगर का ट्रैफिंक प्लान
दिनांक 21 अक्टूबर 2022 से 24 अक्टूबर 2022 तक
🔷️ रामनगर शहर में रानीखेत रोड में सभी बड़े वाहनों का प्रवेश प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, अति आवश्यक सेवाएं जैसे ( दूध, गैस, सब्जी आदि) वाहन प्रातः 09.00 बजे तक शहर में प्रवेश कर सकेंगे ।
🔷️ भारी वाहन (माल वाहक वाहन) रानीखेत रोड पर रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक चलेगें ।
डायवर्जन
🔷️ काशीपुर से रानीखेत / पौड़ी गढ़वाल जाने वाले वाहन वाया शिवलालपुर चुंगी, चोरपानी, कोटद्वार होते हुये लखनपुर चौराहे से गर्जिया /रानीखेत की तरफ जायेगें ।
🔷️ काशीपुर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन भवानीगंज से किंगडम तिराहे से नया कोसी पुल होते हुये जायेंगे ।
🔷️ गर्जिया/रानीखेत की तरफ से काशीपुर मार्ग जाने वाले वाहन लखनपुर चौराहे से डिग्री कॉलेज के सामने से कोसी बैराज होते हुये छोटा बैराज से भवानीगंज काशीपुर रोड जायेगें ।
🔷️ गर्जिया/रानीखेत रोड से हल्द्वानी को जाने वाले वाहन लखनपुर चौराहे से डिग्री कॉलेज के सामने से कोसी बैराज से हल्द्वानी रोड जायेगें ।
जीरो जोन
रानीखेत रोड बाजार क्षेत्र में निम्न स्थानों पर बैरियर की व्यवस्था कर वाहनों के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्धित है
🔷️ रानीखेत रोड से बालाजी मंदिर तक जीरो जोन बैरियर
🔷️ रूचि डिजिटल वाली गली
🔷️ अनुराधा कन्फेशनरी वाली गली
🔷️ काशीपुर बस स्टैण्ड के सामने रहमान वॉच वाली गली
🔷️ पुरानी तहसील आवास वाली गली
🔷️ कुन्दन वाली गली (कृष्णा फ्रुट्स)
🔷️ गांधी गली
🔷️ सैन्ट्रल बैंक गली
🔷️ गर्वेश्वर मंदिर वाली गली
पार्किंग व्यवस्था /चौपहिया वाहन
🔷️ पुरानी तहसील परिसर
🔷️ टैक्सी स्टैण्ड हल्द्वानी रोड
🔷️ पी.एन.जी.पी.जी. डिग्री कॉलेज के सामने
दोपहिया वाहन
🔷️ बाजार क्षेत्र में आने वाले दोपहिया वाहनों की पार्किंग एम.पी.आई.सी व रानीखेत रोड किनारे पैदल मार्ग में की जायेगी ।
🔷️ काशीपुर बस स्टैण्ड के सामने वाली गली रहमान वॉच तक सड़क किनारे
🔷️ पुरानी तहसील परिसर के सड़क किनारे
🔷️ नन्दा लाईन सड़क के किनारे
🔷️ बालाजी मंदिर नया पार्क कोसी रोड सड़क किनारे पैदल मार्ग पर
🔷️ पायते वाली रामलीला ग्राउंड
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page