Connect with us

उत्तराखंड

रानीखेत के मीना बाजार में लगी भीषण आग।  11 से अधिक दुकानें जलकर हुई राख।

Newsupdatebharat Uttarakhand Ranikhet Report Rahul Singh Darmwal
 रानीखेत-  रानीखेत से एक बड़ी खबर है। राजकीय चिकित्सालय के नीचे मीना बाजार में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। जिसमें करीब 11 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
घटना शनिवार सुबह  की बताई जा रही है। मीना बाजार स्थित एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई और देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि आग ने कई दुकानों को अपनी जद में ले लिया। आग की चपेट में आने से आटोमोबाइल, गारमेंट्स, परचून, साईकिल स्टोर समेत कई दुकानें जलकर स्वाहा हो गए।
इस दौरान 3 से 4 सिलेंडर भी आग की चपेट में आने से जोरदार धमाके के साथ फटे गये। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अधेरे में ही अपनी दुकानों से सामान बाहर निकाला। सूचना के बाद पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना में करीब 11 से 12 दुकानें जलने की सूचना है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वही, आग लगने से अब तक नुकसान का आंकलन भी नहीं हो पाया है। प्रशासन की टीम नुकसान के आंकलन में जुटी हुई है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page