उत्तराखंड
नेशनल हाईवे पर अचानक आया हाथी, यातायात किया बाधित। किस तरह मस्त होकर टहल रहा है हाथी – देखिए वीडियो
रामनगर हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर सोमवार को दिन के समय अचानक एक विशालकाय हाथी आ गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, देखते ही देखते हाथी बीच सड़क पर आ गया और काफी देर तक बीच सड़क में खड़ा रहा।
हाथी के सड़क पर आ जाने से दोनों ओर यातायात बाधित हो गया इतना ही नहीं वहां से गुजरने वाली गाड़ियों पर हाथी थोड़ा आक्रोशित भी नजर आया और हमला करने का प्रयास भी किया लेकिन वहां मौजूद वाहन चालकों ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ियां मोड़ ली ।
विशालकाय हाथी को मेन सड़क पर देखकर बाइक सवार, स्कूटी सवार या फिर सभी वाहन चालक दूर ही खड़े हो गए देखते ही देखते वहां ट्रैफिक पूरी तरीके से बाधित हो गया काफी देर बाद जब हाथी हाईवे से बगीचे की ओर गया तब जाकर वहां यातायात फिर से सुचारू हो पाया ।
दूर से ही लोग विशालकाय हाथी के दर्शन करने लगे लोगों ने वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे तस्वीर को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया वन विभाग के अधिकारी डीएफओ कुंदन कुमार का कहना है कि सड़क पर हाथी आने की सूचना मिली थी जिसके बाद से वन विभाग को अलर्ट कर दिया है साथ ही गश्त बढ़ाई जा रही है लोगों से अपील की है कि वन्यजीवों से उचित दूरी बनाकर रखें साथ ही वन विभाग लगातार उस क्षेत्र में गश्त कर रहा है ताकि वन्यजीवों और मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोका जा सके ।