Connect with us

उत्तराखंड

क्षेत्र के लोगों को उनका मालिकाना हक के अधिकार के लिए जुटे दीपक बल्यूटिया

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने रविवार को दमुवाढूँगा जवाहर ज्योति क्षेत्र के गोकुल नगर में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर लोगों को मालिकाना हक दिलाने को लेकर जागरूक कर उनकी समस्याएं सुनी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर जवाहर ज्योति की जनता को उनकी जमीन के मालिकाना हक से वंचित कर दिया है। जबकि इससे पहले 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार ने जवाहर ज्योति के लोगों के उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने का आदेश जारी कर दिया था। जिसके लिए बाकायदा 20 दिसम्बर 2016 को अधिसूचना जारी कर सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रियाएं संपादित करने के आदेश दिए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने उस आदेश को मानने के बजाए रद्द कर दिया।
कहा की इस मामले को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की है। जिस पर कोर्ट ने इस मामले में प्रदेश सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है।
इस दौरान पूर्व प्रधान महेशानंद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीवन तिवारी, जगदीश भारती, भगवती देवी, एडवोकेट बृजेश बिष्ट, मनोज टम्टा, राहुल आर्य, कुनाल गोस्वामी, विमला कश्यप, हेमा आर्य, बीना बोरा, ज्योति मेहरा, मीना कश्यप, रागिनी सागर, गीता देवी, कमला देवी आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page