Connect with us

उत्तराखंड

कोरोना की चौथी लहर का साया, भारत में एक दिन में आए कोरोना के इतने केस

शुक्रवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनो वायरस के 243 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही कोरोना की शुरुआत से अब तक देशभर के मामले बढ़कर 4.46 करोड़ हो गए हैं. वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 3,609 हो गए हैं.
कोरोना वायरस की नई लहर से चीन के साथ ही साथ अन्य देशो में मचे हाहाकार के बीच भारत के लिए भी चिंता की खबर सामने आई है, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अगले 40 दिन भारत के लिए काफी भयानक हो सकते हैं, क्योंकि जनवरी में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल सकता है, भारत में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढोत्तरी का दावा पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए किया जा रहा है, इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले  3,609 हो गए हैं.
इस बीच शुक्रवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनो वायरस के 243 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही कोरोना की शुरुआत से अब तक देशभर के मामले बढ़कर 4.46 करोड़ हो गए हैं. वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 3,609 हो गए हैं. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए डेटा में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में सिर्फ महाराष्ट्र में शुरुआत से अब तक आए कोविड मामलों की कुल संख्या 4,46,78, 158 दर्ज की गई और बीते एक दिन में यहां एक की मौत हुई है. बता दें कि एक दिन पहले देशभर में 268 नए मामले आए थे.
मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.16 प्रतिशत आंका गया है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 2,13,080 टेस्ट किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गया है। इसमें कहा गया है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या में 57 की वृद्धि दर्ज की गई है. बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page