उत्तराखंड
कोरोना ने फैलाए पांव, हल्द्वानी शहर में 14 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – हल्द्वानी शहर में कोरोना संक्रमण का बहुत तेज रफ्तार बढ़ रहा है। इतनी तेजी से आक्रमण कर रहा है कि एक के बाद एक कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा शनिवार को हल्द्वानी शहर में 14 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचशील कॉलोनी विशाल मेगा मार्ट नैनीताल रोड
गायत्री नगर सेंट थेरेसा स्कूल के पीछे शीशमहल
भोटिया पड़ाव टिकु मॉडर्न स्कूल के सामने
सावित्री कॉलोनी कालाढूंगी रोड
सरस्वती विहार लालडाँठ रोड
हिल्स व्यू कॉलोनी मल्ला प्लाट दमूवाढूंगा
भूमिया विहार फेस A -1,
कुलियालपुरा गली नंबर 1 नवाबी रोड
फसल कॉलोनी पंचक्की रोड
किरौला कॉलोनी पीलीकोठी रोड
श्याम विहार मुखानी
द्वारिका पुरी फेज – 2 गैस गोदाम रोड यह वह जगह है।
जहां पर प्रशासन ने सुरक्षा व एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। साथ ही यहां पर सभी लोगों के कोविड के सैम्पल लिए जा रहे हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कोविड को लेकर प्रशासन और स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध हैं।