उत्तराखंड
सीएम धामी ने अधिकारियों को मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के सबंध में दिए निर्देश।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के सबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन के प्रथम चरण में चिन्हित 16 मन्दिरों की भव्यता के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाई जाए।
उन्होंने कहा कि मंदिरों के मार्गों में आवागमन की बेहतर सुविधा के साथ ही अन्य जो भी विकास किया जाना है, उसको सुनियोजित तरीके से समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मंदिरों के आस-पास श्रद्धालुओं के लिए ठहरने के लिए होटल, होम स्टे आदि की भी बेहतर व्यवस्थाएं करनी होंगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मंदिर माला मिशन के तहत किए जा रहे कार्य 20 से 25 सालों में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को ध्यान में रखते हुए किये जाएं। उन्होंने लो.नि.वि के अधिकारियों को मानसखण्ड कोरिडोर के लिए सड़कों के सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।