दिल्ली
पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की, कहा कि संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का प्रसार हो।
शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. जी-20 के पहले ही दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. G-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूरी मिल गई है. कुछ सवाल थे, कुछ रुकावटें थीं, लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच दिल्ली घोषणा-पत्र को जी-20 में आम राय से स्वीकार कर लिया गया.कहीं से कोई विरोध नहीं, सिर्फ समर्थन।
रूस के विदेश मंत्री ने जी20 शिखर सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता को सराहा, भारत की अध्यक्षता में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, “अभी एक लंबा सफर तय करना है लेकिन यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर रहा है. मैं भारतीय अध्यक्षता की सक्रिय भूमिका का भी उल्लेख करना चाहूंगा जिसने इतिहास में पहली बार वास्तव में ग्लोबल साउथ से जी 20 देशों को एकजुट किया है.”
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, "अभी एक लंबा सफर तय करना है लेकिन यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर रहा है… मैं भारतीय अध्यक्षता की सक्रिय भूमिका का भी उल्लेख करना चाहूंगा जिसने इतिहास में पहली बार वास्तव में ग्लोबल साउथ से जी 20… pic.twitter.com/cIPZBRCrvr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, “आज के सत्र का समापन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन बुलाएंगे। यह हमारे लिए उन समझौतों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने का एक और अवसर होगा जिन पर हम आज पहुंचे
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, "आज के सत्र का समापन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन बुलाएंगे। यह हमारे लिए उन समझौतों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने का एक और अवसर होगा जिन पर हम आज पहुंचे… pic.twitter.com/cFzxEWC0AZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, “मैं PM मोदी को धन्यवाद देता हूं। भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान एकता और शांति का संदेश देने की पूरी कोशिश की, जबकि रूस अभी भी यूक्रेन पर अपनी आक्रामकता जारी रखे हुए है
#WATCH फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, "मैं PM मोदी को धन्यवाद देता हूं। भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान एकता और शांति का संदेश देने की पूरी कोशिश की, जबकि रूस अभी भी यूक्रेन पर अपनी आक्रामकता जारी रखे हुए है… "#G20India2023 pic.twitter.com/9UO0YHgCsq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, “हम वैश्विक शासन-विधि में गहन सुधार का समर्थन करते हैं। सुरक्षा परिषद के साथ-साथ विश्व बैंक और IMF को भी जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में आज की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना होगा
#WATCH फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, "हम वैश्विक शासन-विधि में गहन सुधार का समर्थन करते हैं। सुरक्षा परिषद के साथ-साथ विश्व बैंक और IMF को भी जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में आज की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना होगा…"#G20India2023 pic.twitter.com/hPrvKLFzIC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
PM नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ दोपहर के भोजन के समय एक बहुत ही सार्थक बैठक हुई। हमने कई विषयों पर चर्चा की। हम यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि भारत-फ्रांस संबंध प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएं।