उत्तराखंड
तैली स्रोत गधेरे के उफान में बही एक कार, मुश्किल से कार सवार ने बचाई अपनी जान।
उत्तराखंड मौसम विभाग पूर्वानुमान राज्य के चार जिलों अतिवृष्टि आकाशीय बिजली चमकने पौड़ी जनपद में देर रात से भारी बारिश जारी है। भारी बारिश से छोटे बड़े नदी नाले उफान बने हुए है ।
कोटद्वार चिलखाल लालढांग मोटर मार्ग पर तैली स्रोत गधेरे के उफान मे एक कार बह नयी है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की कार सवार ने जैसे ही तैली स्रोत रपटें में कार डाली वैसे ही कार पानी के बहाव में बहने लगी, कार सवार व्यक्ति ने कार से उतर कर बमुश्किल से अपनी जान बचाई। बताया जा रहा की भारी भरकम कार 5 किलोमीटर दूर बहते हुए झण्ड़ीचौड़ में देखी गई।
उत्तराखंड में आज मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।